Virat Kohli departs for 44, Kyle Jamieson Strikes. Kohli ponders for long and takes the review. Replays suggest he is plumb in front. And the skipper is a goner. Terrific bowling from Jamieson and a top decision from Michael Gough. The nip-backer from the big lad continues to generate some sharp deviation and Kohli pushes in front but misses it altogether.
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट गिर गया, काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और कोहली को दूसरे दिन स्कोर 44 रन से आगे कुछ जोड़ नहीं पाए और वापस पवेलियन लौट गए, इस फाइनल मुकाबले पर बारिश ने अपना प्रभाव जबरदस्त तरीके से डाला है और इसकी वजह से खेल में बार-बार बाधा पहुंच रही है। मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया
#WTCFinal #ViratKohli #KyleJamieson